chhattisgarh weatherरायपुर में आंधी तूफान ने मचाई तबाही

रायपुर। chhattisgarh weather: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिनों आये आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई। शाम चार बजे के बाद आई तेज आंधी की वजह से रायपुरवासी काफी परेशान रहे। सबसे बड़ी परेशानी बिजली विभाग ने बढ़ा दी। कई इलाकों में दोपहर के बाद से ही बिजली गुल हो गई तो कई क्षेत्रों में आंधी आने के वक्त शाम चार बजे के बाद बिजली चली गई। इसके बाद रायपुर के कई इलाके रातभर अंधेरे में रहे। पूरी रात बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। रातभर रतजगा किये।

रातभर लोग बिना बिजली के ही बिताये। लोग रातभर बिजली विभाग को शिकायत करते रहे पर विभाग की तरफ से भारी उदासीनता बरती गई। कई जगह लोगों की ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं की गई। कई फीडर, बिजली केंद्रों, उप केंद्रों पर कर्मचारी नदारद रहे। बार-बार लोगों की शिकायत सुनकर कई कर्मचारी शिकायत केंद्र से भाग खड़े हुए। लोग इन केंद्रों पर पहुंचकर शोर-शराबा करते रहे पर किसी ने भी उनकी फरियाद नहीं सुनी। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों के फोन बंद मिले। मोर बिजली 2.1 एप पर मैसेज दिखता रहा कि आंधी और अंधड़ की वजह से बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने की वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है।



सबसे ज्यादा परेशानी रायपुरा क्षेत्र के महादेवघाट इलाके में देखी गई। यहां के अधिकतर क्षेत्रों जैसे चंगोराभाठा, सत्यम विहार, शिवम विहार, सुंदरम विहार, मानसरोवर कॉलोनी आदि क्षेत्रों के लोग बिजली विभाग पर भड़ास निकालते रहे। बदइंतजामी पर विभाग को कोसते रहे। रातभर बिजली नहीं आई। लोग विभाग के नंबर पर शिकायत के लिये कॉल करते रहे। गुस्साये लोगों ने चंगाोराभाठा बिजली उप केंद्र पर पहुंचकर बिजली बहाल करने की मांग की, इस दौरान वहां पर कर्मचारी नदारद रहे। आक्रोशित लोग महापौर मीनल चौबे से मिलने उनके निवास पहुंचे तो उन्होंने इसे अपने क्षेत्र के बाहर का मामला होने का हवाला दिया। लोग रातभर रतजगा किये। ऐसे में कई क्षेत्रों में रात तीन बजे के बाद बिजली आई तो कहीं कुछ इलाकों में सुबह में बिजली आई। आंधी तूफान की वजह से पूरा जनजीवन प्रभावित रहा।

May 2, 2025 #CG electricity department, #chhattisgarh today weather news, #chhattisgarh weather, #chhattisgarh weather news, #chhattisgarh weather news today, #chhattisgarh weather today, #chhattisgarh weather update, #Cold wave, #cold wave in CG, #CSEB, #CSPDCL, #extreme cold in CG, #havy cold, #havy cold Chhattisgarh, #havy rain in chhattisgarh, #havy rains IN CG, #havy rains in Raipur, #raipur weather, #raipur weather today, #raipur weather update