सुशील आनंद शुक्लासुशील आनंद शुक्ला

Sushil Anand Shukla on BJP: रायपुर। बढ़ती मंहगाई के कारण जनता त्योहारों के सीजन मे परेशान है प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि रोजमर्रा के सामान कपड़े खाद तेल सभी के दाम बढ़ने से निम्न मध्यम आय वर्ग का आदमी परेशान है सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। आम आदमी का घर चलना मुश्किल हो गया है लोग त्योहार क्या मनाएंगे।

मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के चलते देश की अर्थ व्यवस्था तेजी से उल्टे पांव भाग रही है। आरबीआई के द्वारा देश के 19 राज्यों में किए गए सर्वे में मोदी सरकार का अनर्थशास्त्र एक बार फिर उजागर हुआ है। आर्थिक हालात मई 2023 2.6 प्रतिशत की तुलना में अक्टूबर 2024 में -5 प्रतिशत, अर्थात कुल कमी -7.6 प्रतिशत। रोजगार की स्थिति – 8.1 प्रतिशत, बढ़ती कीमतें – 92.6 प्रतिशत आय – 0.5 प्रतिशत मोदी राज में हो रहे जनता की बदहाली को प्रदर्शित करती है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि ने कहा है कि मोदी सरकार की इकोनॉमी पॉलिसी पर देश की जनता का भरोसा घट रहा है। केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते आम जनता की आय बढ़ाने के बजाय लगातार घट रहे है। मोदी के पूंजीपति मित्र और अमीर होते जा रहा है, मध्यम वर्ग और गरीब जनता की इनकम लगातार काम होते जा रही हैं। नौकरी और रोजगार के अवसर घट रहे हैं, जरूरी वस्तुओं के दाम पहले से कई गुना ज्यादा हो चुके हैं, रिजर्व बैंक के घरेलू महंगाई सर्वे के मुताबिक घरेलू उपयोग की वस्तुओं के दाम बेतहाशा बढ़ रही हैं। घटती आय और बढ़ती महंगाई के चलते ही आम जनता की घरेलू बचत ऐतिहासिक तौर पर न्यूनतम स्तर में पहुंच चुकी है। मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के नेता आत्ममुग्धता और पूंजीपति मित्रों की चाकरी में व्यस्त हैं।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पाद पर कई गुना सेंट्रल एक्साइज बढ़कर आम जनता से वसूले गए लाखों करोड़ रूपए अपने पूंजीपति मित्रों के लोन राइट ऑफ करके फूंके गए। बैंक, बीमा और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री उत्पाद जैसे महत्वपूर्ण संसाधनों में 74 प्रतिशत एफडीआई लाकर देश के संसाधन बेच दिए गए, फिर भी देश पर कुल कर्ज का भाग 2014 के तुलना में चार गुना अधिक हो चुका है। गरीबी औरी भुखमरी में लगातार पिछड़ते जा रहे है। भूखमरी इंडैक्स मे 55 वे स्थान से नीचे खीसक कर 112 वां स्थान पर आ चुके है। बेरोजगारी पिछले 45 वर्षो की तुलना मे सर्वाधिक है। 80 करोड़ से ज्यादा की आबादी 5 किलों राशन पर आश्रित की जा चुकी है। मोदी सरकार को बताना चाहिए कि आखिर देश का यह पैसा जा कहां रहा है?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि मोदी राज में देश के भीतर रोजगार की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। केंद्रीय विभागों में लाखों पद खाली है लेकिन भर्ती निकलने के बजाय केंद्र की मोदी सरकार उपक्रमों और नवरत्न कंपनियों को बेचकर युवाओं के रोजगार के अधिकार को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है। आम जनता महंगाई से परेशान है लोगों की कमाई घट रही है खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। हर तरह की राहत, रियायत और सब्सिडी केवल चंद पूंजीपति मित्रों को, आम जनता के दैनिक उपयोग की प्रत्येक वस्तु जीएसटी के दायरे में लाकर महंगा कर दिया गया है, स्कूल कॉलेज की फीस तक बढ़ा दी गई है। मोदी राज में आम जनता का जीना दुभर हो गया है।

Oct 26, 2024 #brijmohan agrwal, #by-election in raipur south assembly, #by-elections date 2024, #CG BJP, #CG news, #CM Vishnudeo Sai, #election commission of india, #raipur news, #raipur south assembly by-election date 2024, #raipur south by poll, #Raipur South by Poll 2024, #Raipur South By-Eections 2024, #raipur south by-election, #raipur south by-elections, #raipur south by-elections 2024, #raipur south by-elections date 2024, #sunil soni, #sushil anand shukla

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *