T+0 Settlement System: यदि आप शेयर बाजार में नाता रखते हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। शेयर बाजार में ट्रेडिंग का सिस्टम बदलने जा रहा है।
मार्केट रेग्युलेटर सेबी के आदेश के मुताबिक, शेयर बाजार 28 मार्च से T+0 ट्रेड सेटलमेंट लागू होगा। फिलहाल यह 25 कंपनियों के शेयर पर ही लागू होगा। बहरहाल ये सुविधा टेस्टिंग की जा रही है।
जानें, क्या है T+0 सेटलमेंट?
T+0 सेटलमेंट यानी आपके शेयर खरीदने या बेचने का लेन-देन उसी दिन पूरा हो जाएगा। इसमें किसी तरह का विलंब नहीं होगा। जिस दिन शेयर खरीदेंगे, उसी दिन आपको पेमेंट भी हो जाएगा। उसी दिन शेयर आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे। सेबी इसे 28 मार्च से लागू कर सकती है। इसमें ये ऑप्सन भी रहेगा कि आप T+0 या T+1 में से किसी भी ऑप्शन को सेटलमेंट के लिए चयन कर सकते हैं।
क्या है ट्रेड सेटलमेंट?
बता दें कि ट्रेड सेटलमेंट शेयर बाजार में किसी ट्रेड लेन-देन के पूरा होने की प्रक्रिया है। इसमें क्रेता और विक्रेता के बीच शेयरों और पैसों का लेन-देन होता है। ट्रेड सेटलमेंट जितना जल्दी होगा, उतनी ही जल्दी निवेशकों को उनके खरीदे गए शेयर और बेचे गए शेयरों से पैसे मिल जाएंगे।