CHEATING ON SOCIAL MEDIA4युवती को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा

RAIGARH CRIME NEWS; रायगढ़। फेसबुक के माध्यम से एक लड़की को लड़के से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। सबसे पहले लड़के ने फेसबुक के जरिए लड़की से नजदीकियां बढ़ाकर दोस्ती की। फिर हवस की भूख मिटानी चाही पर जब बात नहीं बनी तो उसने ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर आप भी कहेंगे भला ऐसा कौन करता है पर ये सच्चाई है।

उसने प्यार के नाम पर लड़की को ब्लैकमेल करते हुए रुपये मांगने लगा। तंग आकर लड़की ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। लैलूंगा थाना पुलिस ने शाम को मुखबिर की सूचना पर आरोप कर धर दबोचा और जेल भेज दिया है।

रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना में पिछले साल 1 अगस्त को पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी लड़की का पत्थलगांव के हर्षित यादव से फेसबुक में परिचय हुआ। जिसके बाद हर्षित लड़की पर भद्दे और अश्लील कमेंट्स कर परेशान करने लगा। जिसके बारे में लड़की अपने माता-पिता को बताया। लड़की के पिता ने हर्षित को मोबाइल पर कॉल कर समझाया लेकिन हर्षित नहीं माना और उसके बाद भी लड़की को और परेशान करने लगा। इस बीच लड़की की शादी तय हो गई, जिसे लेकर हर्षित धमकी देने लगा।

Apr 6, 2024 #chhattisgarh police, #crime in CG, #crime in chhattisgarh, #crime in raipur, #Molestation with minor girl, #Molestation with minor girl in CG, #Molestation with minor girl in raipur, #molested news, #molested news in CG, #molested with girl, #molested with student, #RAIGARH CRIME NEWS, #RAIGARH NEWS, #RAIGARH POLICE, #Raipur police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *