CG weather

रायपुर। Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम पल भर में बदल रहा है। कई इलाकों में बारिश तो कहीं तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। आज बुधवार को कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम में बदलाव होने से तेज धूप और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। दिन का पारा में भी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में द्रोणिका के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच वातावरण नम हो गई है। आज एक दो जगहों पर तेज मेघगर्जन के साथ 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं एक दो जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि एक द्रोणिका पश्चिमी हवाओं के साथ औसत समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर स्थित है। वहीं उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पश्चिम विदर्भ से मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक होते हुए उत्तरी केरल तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। आज प्रदेश में गरज चमक के साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

Apr 30, 2025 #chhattisgarh today weather news, #chhattisgarh weather, #chhattisgarh weather news, #chhattisgarh weather news today, #chhattisgarh weather today, #chhattisgarh weather update, #Cold wave, #cold wave in CG, #extreme cold in CG, #havy cold, #havy cold Chhattisgarh, #havy rain in chhattisgarh, #havy rains IN CG, #havy rains in Raipur, #raipur weather, #raipur weather today, #raipur weather update