jagdalpur accident news

जगदलपुर। Jagdalpur Accident News: राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में शनिवार की सुबह करीब 6 बजे गोबर बिनने के लिए निकली महिला को जगदलपुर से बैलाडीला की ओर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की बस ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवा दिया गया। वही बस को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले जाया गया है।


मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि तोकापाल निवासी चमारिन बघेल 60 वर्ष अपने घर से सुबह गोबर बिनने के लिए निकली हुई थी। इस दौरान जगदलपुर से बैलाडीला के लिए निकली रॉयल ट्रेवल्स की बस ने चपेट में ले लिया, इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि महिला के ऊपर बस का पिछला पहिया बुरी तरह से चढ़ने के चलते महिला का शरीर टूट गया था।

Apr 26, 2025 #accident news, #accident News in CG, #accident News in jagdalpur, #road accident, #road accident in jagdalpur