gas Cylinder blastसांकेतिक तस्वीर

कोलकाता। West Bengal news:पश्चिम बंगाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के दक्षिण 24 परगना जिले के ढोलाहाट इलाके में एक भीषण विस्फोट हुआ है। इसमें कुल सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि धमाका एक घर में सिलेंडर फटने के बाद वहां रखे पटाखों में विस्फोट से हुआ। इस वजह से पूरा घर बुरी तरहे से धड़ाम से गिर गया।

बताया जाता है सुंदरवन के ढोलाहाट इलाके में एक घर में सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। इस वजह से घर में रखे पटाखों ने आग जोरदार पकड़ ली और देखते-ही देखते बड़ा विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा घर ढह गया और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।

Mar 31, 2025 #gas Cylinder blast, #India news, #South Pargana, #West Bengal news