LokSabha Election 2024: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसमें एक सीट बस्तर के लिए मतदान होगा।
वहीं 26 अप्रैल को तीन सीटों यानी राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी। तीसरे चरण में सात मई को सात सीटों सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी। चार जून को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
कांग्रेस के 6 उम्मीदवार घोषित, पांच बाकी
कांग्रेस ने राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कोरबा से ज्योत्सना महंत, रायपुर से विकास उपाध्याय, जांजगीर चांपा से शिवकुमार डहरिया, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, राजेन्द्र साहू को कांग्रेस ने दुर्ग से प्रत्याशी घोषित किया है जबकि पांच सीटों पर अभी उम्मीदवार उतारना शेष है।
Thank you Coimbatore. I will always cherish the affection I’ve received here.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2024
On the way to Palakkad to take part in a roadshow after which will go to Salem for a rally. pic.twitter.com/fk5IRdfzsc
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट
छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के बाद वर्तमान में बीजेपी की सरकार है। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं। इनमें 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, तो वहीं दो सीटों पर कांग्रेस आसीन है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नौ और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी। इसके अलावा 2009 में बनी यूपीए सरकार के दौरान बीजेपी ने 10 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही मिली थी।
Thank you Coimbatore. I will always cherish the affection I’ve received here.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2024
On the way to Palakkad to take part in a roadshow after which will go to Salem for a rally. pic.twitter.com/fk5IRdfzsc
पिछली बार का लोकसभा चुनाव
साल 2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच सात चरणों में हुए थे। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान हुए थे। चुनाव आयोग ने राज्य में 11 अप्रैल 2019, 18 अप्रैल 2019 और 23 अप्रैल 2019 को तीन चरणों में मतदान की घोषणा की थी। 2019 में 11 अप्रैल को बस्तर, 18 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर और 23 अप्रैल को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में वोटिंग हुई थी।