naxaliteफाइल फोटो

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस फोर्स ने तीन ग्रामीणों की हत्या का बदला ले लिया है। छत्तीसगढ़ में पुलिस फोर्स ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा एनकाउंटर किया है।। इसमें 6 नक्सलियों को मार गिराया है।

ये नक्सली कई गंभीर वारदातों में शामिल थे और फोर्स को भारी नुकसान पहुंचाया था। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिपुरभट्टी-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली डिप्टी कमांडर समेत छह नक्सलियों को मार गिराया है।

घटना स्थल से नक्सलियों के शव समेत हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। होली के दिन बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर तीन ग्रामीणों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने के बाद इनपुट के आधार पर डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा जवानों की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान पर निकली हुई थी। इसी बीच बुधवार की सुबह बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी से लगे तालपेरु नदी के किनारे पुलिस व नक्सलियों की प्लाटून नम्बर 10 के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली डिप्टी कमांडर सहित छह नक्सलियों को मार गिराया है। घटना स्थल से जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ हथियार भी बरामद किये हैं। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं। इधर, ऑपरेशन पर एसपी जितेंद्र कुमार यादव, सीआरपीएफ और कोबरा के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

ये नक्सली ढेर
पूनेम नागेश निवासी चिपुरभटटी, पदनाम-प्लाटून नम्बर 10 डिप्टी कमांडर, ईनाम – 05 लाख
कोवासी गंगी 27 वर्ष निवासी – बोड़ागुड़ा थाना एर्राबोर जिला सुकमा, पदनाम – एसीएम, एरिया सीएनएम अध्यक्ष, जगरगुण्डा एरिया कमेटी ईनाम- 05 लाख
आयतू पूनेम 28 वर्ष निवासी चिपुरभटटी, पदनाम – प्लाटून नम्बर 10 सदस्य, ईनाम – 02 लाख
वेटटी सोनी, उम्र 30 वर्ष, निवासी गुण्डम छिटिमपारा थाना तर्रेम, पदनाम-प्लाटून नम्बर 10 सदस्य, ईनाम – 02 लाख
सुक्का ओयाम ऊर्फ विकास ऊर्फ गुडडी पिता मासे, उम्र 40 वर्ष निवासी टेकलगुड़ा, पदनाम – स्मॉल एक्शन टीम कमांडर
नुप्पो मोका पिता गंगा उम्र 30 वर्ष निवासी पटेलपारा नरसापुर, पदनाम मिलिशिया सेक्शन कमांडर

Mar 27, 2024 #bastar police, #bijapur naxal attack, #Bijapur police Naxal Encounter, #chattisgarh naxal attack, #chhattisgarh naxal attack, #naxal attack, #naxal attack chhattisgarh, #naxal attack in aranpur dantewada, #naxal attack news, #naxalites areas, #naxalites attack in bastar, #naxalites attack in CG, #naxalites attack in Chhattisgarh, #naxalites attack in dantewada, #sukma naxal attack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *