Lok Sabha Chunav 2024: नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार को आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। पीएम को देखने लोग सड़क पर उतर पड़े। हर तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं के अबकी बार, 400 पार के नारे से पूरा गाजियाबाद गूंज पड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 5:40 बजे से रोड शो शुरू किया। रोड शो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। उनके साथ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। साथ में भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग भी दिखे।
लगे जय श्री राम के जयकारे
पीएम मोदी के रोड शो में जय श्री राम के जयकारे लगे। उनकी झलक पाने के लिए हजारों लोग सड़क पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो अंबेडकर रोड के मालीवाडा चौक से शुरू हुआ और चौधरी मोड़ तक करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय की। प्रधानमंत्री शाम 5:20 पर मालीवाडा चौक पहुंचे और करीब 6:27 पर चौधरी मोड़ पर उनका काफिला पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में आए लोगों का अभीवादन स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी और एक दिन पहले से ही अंबेडकर रोड पर चलने वाले वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया था। इस रूट की सभी दुकान भी बंद रहीं,जो लोग इस रूट से निकलते हैं उनके लिए वैकल्पिक रूट की व्यवस्था की गई थी।
Apr 6, 2024