kim jong un

North Korea news: रुस और यूक्रेन के वार के बाद बाद फिर एक और जंग छिड़ने वाला वाला है। दुनिया में फिर तबाही मचने वाली है। दरअसल उत्तर कोरिया के मशहूर तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। ऐसे में वहां की सेना वार के लिए रण में उतरने के लिए तैयार है।

उत्तर कोरिया के तानाशाह ने कहा कि आसपास अस्थिर भू-राजनीतिक हालातों, विशेष रूप से दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ तनाव को ध्यान में रखते हुए अब जंग के लिए और अधिक तैयार रहने का समय आ गया है। किम ने सैन्य विश्वविद्यालय किम जोंग इल यूनिवर्सिटी ऑफ मिलिट्री एंड पॉलिटिक्स का निरीक्षण भी किया। युद्ध की तैयारियों का जायजा लिया। विश्वविद्यालय और छात्रों से बात करते हुए उन ने कहा कि अगर दुश्मन डीपीआरके के साथ टकराएगा तो हम अपने सभी साधनों को जुटाकर बिना किसी हिचकिचाहट के दुश्मन को मौत के घाट उतार देंगे।

बता दें कि उत्तर कोरिया लगातार अपने हथियारों के बेड़े को मजबूत कर रहा है। उसने कुछ महीनों पहले एक हाइपरसोनिक वारहेड ले जाने वाली मध्यम दूरी की ठोस ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल को अमेरिका के दूरस्थ ठिकानों पर हमला करने के लिए तैयार किया गया है। जोंग उन ने इस महीने की शुरुआत में हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण प्रक्षेपण की निगरानी की थी।

Apr 11, 2024 #North Korea news, #Russia, #Ukraine

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *