रायपुर। CG Transfer News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव मुकेश बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह आईएएस अफसर रजत कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए आईएएस अधिकारी रजत कुमार सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम विभाग और अतिरिक्त प्रभार वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनायें) विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यहां देखें आदेश कि कॉपी
