india pakindia pak

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव के बीच इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के 22 सदस्यों ने पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गये हैं। इनमें तीन राजनयिक भी शामिल हैं। ये सभी राजनयिक अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आ चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय राजनयिकों के वापस लौटने की पुष्टि की है। ‘इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के 22 सदस्य भारत लौट आए हैं, जिनमें तीन राजनयिक भी शामिल हैं। भारतीय राजनयिक राहुल कुमार राकेश ने प्रतिनिधिमंडल की रवानगी की देखरेख की जो दो चरणों में हुई। पहले चरण में एक भारतीय राजनयिक और आठ कर्मचारी तथा दो परिवार के सदस्य मंगलवार को वाघा के रास्ते भारत पहुंचे, तो दूसरे ग्रुप में दो और राजनयिक, 11 कर्मचारी तथा दो अतिरिक्त परिवार के सदस्य शामिल थे।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को भारत छोड़ने के निर्देश दे दिया और उन्हें देश छोड़ने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय दिया था। इसके अलावा दोनों हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों की संख्या को भी 55 से घटाकर 30 करने का निर्णय लिया गया था।

Apr 30, 2025 #businessman Dinesh Mirania, #CG news, #CM Vishnudeo, #jammu kashmir attack, #jammu kashmir news, #Jammu Kashmir Pahalgam terror attack, #jk terror strike, #kashmir terrorism, #pahalgam attack, #Pahalgam Jammu and Kashmir, #pahalgam terror attack, #pahalgam terrorist attack, #raipur businessman Dinesh Mirania, #terrorist attack jk, #terrorists attack