Britain wife murder

Britain news: पति-पत्नी का रिश्ता जन्म जन्मों का होता है। एक दूसरे के साथ लोग जीने-मरने की कसम खाते हैं पर वहीं पति अगर दरिंदा बन जाये तो क्या कहेंगे। जी हां सुनकर चौंक गये होंगे पर यही सच्चाई है। बिट्रेन में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।

एक पति ने सारी हैवानियत को पार करते हुए अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। फिर उसके शरीर को 200 से ज्यादा टुकडों में काटकर प्लास्टिक के बैग में भरकर नदी में बहा दिया। महिला का शव बासिंघम, लिंकनशायर में विथम नदी में पाया गया। 28 साल के आरोप पति निकोलस मेटसन ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति जोशुआ हैनकॉक को गिरफ्तार किया है। हैनकॉक ने शव को ठिकाने लगाने में मेटनस की मदद की थी। हैनकॉक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। लिंकन क्राउन कोर्ट में शुक्रवार को सजा की सुनवाई के दौरान यह पता चला कि हैनकॉक मेटसन का दोस्त है और उसने ब्रैमली के शव को ठिकाने लगाने के लिए मेटसन से कुछ पैसे भी लिए थे। पिछले वर्ष 25 मार्च 2023 को 26 साल की होली ब्रैमली गुम हो गई थी। लापता होने के आठ दिन बाद ब्रैमली का शव मिला। एक साल बाद ब्रैमली के पति निकोलस मेटसन ने बिना कोई कारण बताए अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Apr 7, 2024 #America, #Bestiality in Britain: Husband killed wife, #Britain, #China, #crime news, #India, #India news, #international issues, #international news, #murder news, #nepal, #pakistann, #PM narendra modi, #Russia, #world news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *