india chinaपीएम नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति

international news: नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे पर भारत चीन को लगातार तगड़ा झटका दे रहा है। इससे चीन तिलमिलाया हुआ है। भारत में साइबर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए चीन की कई एप्स को बंद कर दिया गया है।

दूसरी ओर अब चीन पर अमेरिका और ब्रिटेन भी नाराज हैं। दोनों देशों ने चीन की चाल को गंभीरता से लेते हुए अपने नागरिकों को सतर्क रहने के अलर्ट किया है। अमेरिका ने कहा कि चीन की तरफ से ऐसा लगातार हो रहा है। वह अमेरिकी सेना के जवानों का भी कई निजी डेटा चोरी कर रहा है। इसका इस्तेमाल कई अन्य उद्देश्यों में हो सकता है। दोनों देशों ने चीन के इस ग्रुप का नाम एडवांस प्रेसिडेंट थ्रेट 31 या ‘APT31’ निकनेम दिया है। चीन के मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी का आर्म बताया गया है।

मामले में अमेरिका और ब्रिटेन का कहना है कि बीजिंग की तरफ से लॉ मेकर्स, एकेडमिक्स और पत्रकारों से संबंधित कई निजी डेटा को चोरी किया जा रहा है। इससे पहले भारत की तरफ से भी ऐसी ही आरोप लगाए गए थे। समय-समय पर भारत सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए कई चीनी एप्स को बैन भी कर चुकी है। अमेरिका ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसमें की पीड़ितों की पहचान भी की गई है।

Mar 27, 2024 #America, #Britain, #China, #India, #India news, #international issues, #international news, #nepal, #pakistann, #PM narendra modi, #Russia, #world news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *