Arvind Kejriwal jail photo and sunita video: नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो जारी करने के बाद गुरुवार को सीएम केजरीवाल का तिहाड़ जेल से भेजा गया संदेश पढ़ा तो नया राजनीतिक विवाद छिड़ गया।
वीडियो में सुनीता केजरीवाल के ठीक पीछे अरविंद केजरीवाल की फोटो मौजूद है, जिसमें केजरीवाल सलाखों के पीछे नजर आ रहे हैं। इसी मामले को लेकर बीजेपी ने आप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सीएम केजरीवाल की तस्वीर बीचों-बीच लगी है और उनकी तस्वीर के साथ भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर की फोटो भी दिख रही है। अरविंद केजरीवाल की यही तस्वीर 31 मार्च को रामलीला मैदान और बीते तीन अप्रैल को आम आदमी पार्टी ऑफिस में संजय सिंह के भाषण वाले मंच पर भी दिखी थी। दरअसल,आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई हो चुकी है। इसके बाद से ही दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है।
मामले में बीजेपी ने सवाल खड़े किये हैं। बीजेपी ने सीएम केजरीवाल की पत्नी पर निशाना साधा है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘महानुभावों शहीदे आजाम भगत सिंह एवं डा. अम्बेडकर के चित्रों के बीच आर्थिक अपराधी अरविंद केजरीवाल का चित्र लगाकर और खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर दिल्ली वालों को शर्मसार किया है।’बाबा साहेब अम्बेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाना बहुत ही गलत और अपमानजनक है। एक आदमी जो शराब माफिया के केस में आरोपी हैं, उसकी फोटो बाबा साहेब के समकक्ष लगाना शर्मनाक है।
Apr 4, 2024CM @ArvindKejriwal जी का AAP विधायकों के लिए दिया संदेश Smt. @KejriwalSunita जी ने पढ़ा:
— AAP (@AamAadmiParty) April 4, 2024
“मेरे जेल में होने से दिल्ली के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
हर विधायक हर दिन अपने क्षेत्र का दौरा करे और लोगों की समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान करे।
दिल्ली की 2… pic.twitter.com/njEsNpUgzN