नई दिल्ली। Jammu Kashmir Terror Attack: सुरक्षा एजेंसियां जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच को लेकर जुटी है। इस घटना के बीच सोशल मीडिया पर खच्चर वाले की तस्वीर वायरल हो रही है। यूपी के जौनपुर की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि इसी खच्चर वाले ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा था। गांदरबल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को संदिग्ध खच्चर वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
महिला पर्यटक का दावा है कि वह आतंकी हमले से पहले 20 अप्रैल को बैसरन वैली घूमने आई थी। सुरक्षा बलों ने जिस संदिग्ध का स्केच जारी किया है, उसी ने उन्हें खच्चर की राइड कराई थी। महिला के अनुसार उस खच्चर वाले से उसकी बहस हुई थी, जिसका उनके ग्रुप ने वीडियो भी बनाया था।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला पर्यटक ने एक व्यक्ति की तस्वीर दिखाई जिसमें आरोप लगाया गया कि इस व्यक्ति ने उससे धर्म और अन्य चीजों को लेकर सवाल पूछे थे। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अयाज अहमद जंगल पुत्र नबी जंगल निवासी गोहीपोरा रायजान गंदेरबल के रूप में हुई है और वो थजवास ग्लेशियर सोनमर्ग में टट्टू की सेवाएं देता है।
यूपी के जौनपुर की रहने वाली महिला अपने ग्रुप के साथ जम्मू कश्मीर की सैर पर निकली थीं। उनके ग्रुप में 20 लोग थे. सबसे पहले वे लोग वैष्णो देवी गए। उसके बाद सोनमर्ग और श्रीनगर गए। 20 अप्रैल को उनका ग्रुप पहलगाम पहुंचे। महिला पर्यटक के अनुसार खच्चर वाले को एक फोन आया, जिससे वह बार-बार बंदूक और हिंदू धर्म का जिक्र कर रहा था। महिला के मुताबिक संदिग्ध प्लान ए, प्लान बी बोलकर कोड भाषा में बात कर रहा था। “जब संदिग्ध को लगने लगा कि मैं उसकी बात समझ रही हूं तो वह स्थानीय भाषा में बात करने लगा। महिला के अनुसार उन्हें लगा कि 20 अप्रैल को ही कोई आतंकी हमला हो सकता है।
Apr 25, 2025