Pak news : इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब की सीएम और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के बयान ने पाक की पोल खोलकर रख दी है। मरियम नवाज ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान में रहने वाले चीनी नागरिक पाकिस्तानियों की जरा भी इज्जत नहीं करते।

मरियम ने अपनी पहली शीर्ष समिति बैठक में कहा कि यहां रह रहे चीनी नागरिक सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना चाहते। जब उन्हें सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा जाता है, तो वे नाराज हो जाते हैं। वे किसी भी अनुशासन का पालन नहीं करना चाहते। चीनी नागरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहे जाने पर नाराज हो जाते हैं।

मरियम (50) ने कहा कि आतंकवाद ने कठिन युद्ध का रूप ले लिया है। आतंकवादी डिजिटल हो गए हैं और हमें ऐसे मंचों पर उनसे आगे रहने की जरूरत है। आतंकवादियों के पास नवीनतम हथियार और तकनीक है। उनके पास अमेरिकी हथियार हैं, जो उन्हें अफगानिस्तान में मिले हैं।

Apr 6, 2024 #America, #Britain, #China, #India, #India news, #international issues, #international news, #nepal, #pakistann, #PM narendra modi, #Russia, #world news