Nepal violanceनेपाल हिंसा

काठमांडू। Nepal violence: एक्शन में नेपाल सरकार; हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई, राजशाही समर्थकों को मिली ये चेतावनीनेपाल की सरकार अब एक्शन में आई है। राजशाही के समर्थन में शुक्रवार को जबरदस्त हिंसा हुई थी। इस कारण वहां पर कई मकानों में आग लगा दी गई। दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 110 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। हिंसा के बाद अब राजशाही के समर्थकों और सरकार के बीच तल्खी देखी जा रही है। इस हिंसा में लूटपाट की भी घटनाएं सामने आई थी।

नेपाल सरकार हिंसा में शामिल लोगों और पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह पर कार्रवाई कर रही है। वहीं राजशाही समर्थकों ने तीन अप्रैल तक का अल्टीमेटम सरकार को दे रखा है। हाल में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र ने नेपाल के एक बड़े हिस्से का दौरा करने के बाद फरवरी में जनता से सीधे समर्थन मांगा था पर सरकार भी एक्शन में दिख रही है।

Mar 31, 2025 #America, #Britain, #China, #India, #India news, #international issues, #international news, #nepal, #Nepal government, #Nepal violence, #pakistann, #PM narendra modi, #Russia, #world news