raipur fire newsraipur fire news

Raipur fire news: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। वहां रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गये हैं।

दरअसल, एक जोरदार धमाका हुआ धमाके के साथ भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, 40 से ज्यादा फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। देर रात तक आग पर काबू पाने की उम्मीद है।

पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है, जहां दफ्तर में रखें ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। डिपो में लगभग 6000 ट्रांसफार्मर रखे थे जिसमें से करीब 1500 ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए। यातायात पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे को खाली कराया है। साथ ही उस रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है। रायपुर के जिस बिजली गोदाम में आग लगी है। यह करीब साढ़े 3 एकड़ में फैला है। यहां ट्रांसफॉर्मर के अलावा बिजली के कई उपकरण रखे हुए


घटना के बाद आस-पास रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। कुछ लोगों को घर खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं, क्योंकि आग का गुबार आसमान में साफ नजर आ रहा है। एहतियात के तौर पर सभी को बाहर निकलने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं । राजधानी रायपुर CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां मौजूद हैं, जहां 3 लाख 20 हजार लीटर पानी अब तक फेंक दिया गया है। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। चारों तरफ से पानी फेंका जा रहा है, 5 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया

Apr 5, 2024 #breaking news, #chhattisgarh fire news, #Chhattisgarh news, #fire in raipur, #fire in raipur electric office, #latest news, #live news, #madhya pradesh news, #raipur, #raipur accident news, #raipur car fire news, #raipur fire, #raipur fire incident, #raipur fire live, #raipur fire news, #raipur fire video, #raipur latest news, #raipur news, #raipur news cg, #raipur news today, #raipur transformer fire, #raipur transformer fire live, #today news, #top news