anuj sharmaदर्शकों से मुखातिब होते सुपरस्टार अनुज शर्मा

रायपुर। Chhollywood film suhag: Anuj sharma सुपर स्टार अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग बॉक्सऑफिस पर खूब धूम मचा रही हैं। 18 अप्रैल को रिलीज़ हुई यह फिल्म तीसरे दिन भी हॉउसफुल रही। तेज धूप में भी लोगों की लंबी लंबी लाइन लगी रही । सभी शो हॉउसफुल रहे।

सुपरस्टार अनुज शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ सिनेमा हॉल पहुंचकर दर्शकों का आभार व्यक्त किया। वही दर्शक अपने हीरो को देखकर खुशी से झूम उठे। दर्शकों को काफी समय से अपने सुपरस्टार के फिल्म देखने का इंतज़ार था क्योंकि लगभग तीन साल बाद पद्मश्री अनुज शर्मा जी की फिल्म आई हैं। सुहाग एक पारिवारिक फिल्म हैं इसलिए दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का मजा ले रहे हैं।

फिल्म के माध्यम से प्रदेश के किसानी परिवेश, प्रदेश में मनाये जाने वाले त्योहारों के साथ-साथ शादी के सात वचनों से बंधने वाले बंधन को बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया है। फिल्म की स्टोरी और गाने बहुत ही शानदार हैं। साथ ही और इमोशनल हैं की फिल्म देखते-देखते दर्शक रो पड़ते हैं। इस पीढ़ी के दर्शकों को एक बार यह फिल्म ज़रूर देखना चाहिए क्योंकि जिस हिसाब से फिल्म का नाम सुहाग हैं, उसके अनुरूप फिल्म में शादी के वचनों का महत्व बताया गया है।

Apr 20, 2025 #actor Anuj Sharma, #Anuj sharma, #Chhattisgarhi film Suhaag, #Chhollywood, #Chhollywood Cinema, #Chhollywood film, #Chhollywood movie, #film Suhaag, #Superstar Anuj Sharma